मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं PMEGP, PMFME एवं PM Vishwakarma योजना की समीक्षात्मक बैठक तथा ऋण वितरण शिविर का आयोजन पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में किया गया।
समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मोतिहारी ने बताया कि PMEGP योजना में इस वित्तीय वर्ष में कुल 278 लक्ष्य के विरूद्ध 1244 आवेदन विभिन्न बैंको को अग्रसारित किये गये जिसमें विभिन्न बैंको द्वारा 279 आवेदन स्वीकृत किए गया एवं 164 आवेदको ऋण वितरित किये गये।
PMFME योजना मे इस वित्तीय वर्ष में कुल 440 लक्ष्य के विरूद्ध 1137 आवेदन विभिन्न बैंको को अग्रसारित किये गये जिसमें विभिन्न बैंको द्वारा 357 आवेदन स्वीकृत एवं 198 आवेदको को ऋण प्रदान किये गये।
पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 11772 आवेदन जिलास्तरीय समिति द्वारा अग्रसारित किया गया है।
जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण द्वारा बैंक के सभी प्रतिनिधियों को निदेश दिया गया कि सभी योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्व शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया जाय तथा PMEGP एवं PMFME योजना में स्वीकृत सभी आवेदनों को ऋण राशि वितरित किया जाय।