मोतिहारी। यूथ मकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी जिलान्तर्गत खोये / चोरी हुए मोबाईल बरामदगी के आलोक में पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत एक विशेष टीम का गठन कर खोये / चोरी हुये मोबाईल की बरामदगी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। प्राप्त निर्देश के आलोक में विशेष टीम द्वारा तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर 120 मोबाईल (जिन सभी की कुल कीमत 19 लाख) को बरामद किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा बरामद कुल 120 मोबाईल को उनके वास्तविक स्वामी (जिसमें विद्यार्थी-12, गृहिणी-02, किसान-03, शिक्षक-01, पुलिस कर्मी-02, बैंककर्मी 02, बिजली मिस्त्री-06, क्लर्क 01, जिविका दिदि-01 एवं अन्य-90) को सुपुर्द किया गया है। मोतिहारी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कानष के तहत अबतक कुल चौदह चरणों में 1353 मोबाईल (जिसकी कुल कीमत-02 करोड़ 80 लाख 51 हजार रूपये है), को उनके वास्तविक मालिक को सौंपा जा चुका है।
मोतिहारी पुलिस की तरफ से यह मुहिम जारी रहेगा। वहीँ उक्त बरामद करने वाले टीम के सदस्य रू- मनीष कुमार, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी, 2. सि/1241 चन्दन कु० पासवान, जिला आसूचना इकाई,3. सि0/754 ललन कुमार, जिला आसूचना इकाई,4. सि०/392 विपीन कुमार, जिला आसूचना इकाई 5. जिला के सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे.