मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संतपुर कुडनी स्थित गेंहू के खेत से 19 बोतल नेपाली व दस लीटर देसी शराब बरामद की गई. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब बरामद किया. छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान नहीं हो सकी है. अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.