मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शिकारगंज थाने के हरिहरा गांव का रहने वाला शातिर बदमाश रौशन कुमार ने पुलिस की बढती दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसने अनुमंडलीय न्यायालय सिकरहना में आत्म समर्पण किया है. उसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी उन्होंने बताया कि रौशन की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही थी. उसपर शिकारगंज थाने में लूट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था.
पिछले साल 27 अगस्त को सिरौना- हरनरैना गांव के बीच आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस के एबीएच पहाड़पुर बनकट के अजीत कुमार पाण्डेय से हथियर का भय दिखा 12 हजार रूपये की लूट हुई थी.इसको लेकर अजीत ने दो अज्ञात के विरूद्ध शिकारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.पुलिस अनुसंधान में रौशन का नाम सामने आया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. फरारी की स्थिति में इनाम घोषित किया गया था. अब उसके कोर्ट में सरेंडर करने के उपरांत पुलिस जल्द उससे पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से गुहार करेगी।