मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भोजपुरिया रेलाई नामक फेसबुक पेज से महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला साइबर थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें रजनीश सिंह को आरोपित किया गया है. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सोशल मीडिया निगरानी टीम सोशल मीडिया पर लगातार नजर रख रही है. इस दौरान गुरूवार को रजनीश सिंह नामक युवक के नाम से फेसबुक पेज पर महिलाओं के विरूद्ध गलत टिप्पणी वाला वीडियो अपलोड किया गया. उक्त वायरल वीडिया से आम जनमानस में काफी क्षोभ व समाज में तनाव की स्थिति की आशंका को देखते हुए हरसिद्धि धवही बाजार के रजीनश कुमार के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया.
इससे पहले रजनीश को फेसबुक से उक्त वीडियो को हटाने के लिए पुलिस ने कहा भी था, लेकिन उसने पुलिस की बात नही मानी. जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है .