मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराबबंदी वाले बिहार में शराब बेचने से मना करने पर एक युवक को नंगा करके उसकी जमकर पिटाई की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां के एक युवक को नंगा करके कुछ लोग लाठी डंडे से पिटाई कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो में पिटाई करने वालों का चेहरा स्पष्ट नहीं है.
उनकी आवाज सुनाई दे रही है. बताया जाता है कि, कुछ शराब माफिया पीड़ित युवक पर जबरन शराब को बेचने और उसकी डिलीवरी करने का दबाव बनाते रहे हैं. युवक कुछ दिन पहले बाहर कमाने गया था. वह हाल ही में घर लौटा है. जिसपर नजर पड़ते ही उसे शराब बेचने का दबाव माफियाओं ने बनाया. जिसको करने से उसने मना कर दिया. उसके बाद माफिया लोग युवक को गांव से कुछ दूर सुनसान इलाके में ले गए और नंगा कर उसकी पिटाई की.
वायरल वीडियो को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा . हालांकि एसपी स्वर्ण प्रभात ने छेड़खानी करने के कारण परिजनों द्वारा युवक की पिटाई किए जाने की बात कही है.























































