मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना क्षेत्र बरियारपुर एनएच 28 पर कार एक्सीडेंट में तीन की हालत गंभीर हो गई। मौके पर छतौनी पुलिस पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों घायल नशे की हालत में बताए जा रहे हैं.। सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र पतौरा के रहने वाले हैं.।
पुलिस ने कहा कि जांच के बाद पुष्टि होगी कि ये नशे में हैं या नहीं। समाचार प्रेषण तक एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी।