Home क्राइम बैंक मैनेजर हत्याकांड में कुख्यात दीपक सिंह 14 साल बाद गिरफ्तार, वाराणसी...

बैंक मैनेजर हत्याकांड में कुख्यात दीपक सिंह 14 साल बाद गिरफ्तार, वाराणसी से पीछे लगी थी एसटीएफ

बिहार। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दीपक सिंह अपने रिश्तेदार से मिलने बीएमपी-6 इलाके में आ रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ ने उसे धर दबोचा। दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था, हाल ही में उसका लोकेशन वाराणसी में मिला था, जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने उस पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी, जैसे ही उसने मुजफ्फरपुर में प्रवेश किया और बीएमपी-6 इलाके में पहुंचा, एसटीएफ की टीम ने सादे लिबास में उसकी रेकी कर उसे पैदल जाते समय गिरफ्तार कर लिया, ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुसार दीपक सिंह पारू क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था।

उसके खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है। समस्तीपुर स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर लालबहादुर सिंह की हत्या में भी उसका नाम शामिल है। आरोप है कि उसने बैंक मैनेजर पर फर्जी लोन पास करने का दबाव बनाया था और इनकार करने पर उनकी हत्या कर शव को बैंक के कैश रूम में गमछे के फंदे से टांग दिया था, इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था।

 

Previous articleहोली पर अलग अंदाज में नजर आए लालू के लाल तेज प्रताप, आवास पर किया रंगोत्सव का आयोजन
Next articleब्रेकिंग न्यूजः इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी ने जब्त की 1890 लीटर देसी शराब