Home न्यूज होली के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल, अलग-अलग जगहों ने नकली शराब...

होली के दौरान शराब कारोबारियों पर नकेल, अलग-अलग जगहों ने नकली शराब कंपनियों का भंडाफोड़, दो धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पहली कार्रवाई पिपरा थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में हुई, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर देसी चुलाई शराब से नकली ब्रांडेड शराब तैयार करने वाले गिरोह को पकड़ लिया। मौके से 300 खाली बोतलें, ढक्कन और रैपर, दो और कंपनी के भी ढक्कन और रैपर बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े दो लोग अमित कुमार और रामप्रवेश कुमार (दोनों निवासी जमुनिया, पिपरा थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार किया है।

दूसरी घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया गांव की है, जहां पुलिस ने एक ब्रांड की नकली शराब बनाने के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया। पुलिस के पहुंचते ही कारोबारी फरार हो गए। हालांकि, मौके से शराब पैकिंग का सामान बरामद किया गया है। गौरतलब है कि करीब दो साल पहले मोतिहारी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नकली शराब पीने से 44 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद भी इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम नहीं लग सकी है।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी में गला रेत किशोर की हत्या, शव मक्के के खेत में फेंका
Next articleब्रेकिंग न्यूजः मछली की जगह बर्फ से ढंककर शराब की हो रही थी तस्करी, पिकअप समेत शराब जब्त