Home न्यूज फरार अपराधियों पर 5-30 हजार तक का ईनाम, 10 दिनों के अंदर...

फरार अपराधियों पर 5-30 हजार तक का ईनाम, 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम, 329 की सूची जारी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लंबे समय से फरार चल रहे 329 अपराधियों की सूची जारी किया है. इसके साथ ही उनके ऊपर ईनाम भी घोषित किया है. इन अपराधियों पर 30 हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये का तक ईनाम रखा है. इनमें हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, एनडीपीएस, शराब तज समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधी हैं.

फरार चल रहे इन सभी अपराधियों को 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया गया है. आत्मसमर्पण नहीं करने पर मोतिहारी पुलिस न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी किया जा रहा है. मोतिहारी एसपी के इस कार्रवाई फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी डीआइयू टीम की मॉनीटरिंग खुद एसपी कर रहें हैं. हर रोज कार्रवाई को लेकर समीक्षा हो रही है.

Previous articleसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति को देख मुरीद हुए गुरूदेव रविशंकर, दी बधाई
Next articleहोली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर, मादक पदार्थ और शराब सेवन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की होगी तैनाती