मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने संग्रामपुर थाना अंतर्गत हुए लूटकांड का 24 घंटे में उदभेदन कर दियां। घटना में संलिप्त 03 अपराधी गिरफ्तार किये गये। वहीं लूटे गये मोबाइल बरामद किया गया। बता दें कि छपवा चौक सुगौली से नसीम अख्तर के सीएनजी टेम्पो को तीन बदमाशों द्वारा फुलवरिया के लिए रिजर्व किया गया। उसके बाद संग्रामपुर थाना क्षेत्र के परसौना मठिया के बीच ब्रह्मस्थान के पास टेम्पो चालक नसीम अख्तर से 5 हजार मांगा गया और उसके मोबाइली से जबरदस्ती 55 हजार रुपये स्कैनर के माध्यम से लेकर उसके मोबाइल लेकर तीनों बदमाश भाग ये। इस संदर्भ में संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, साथ ही कांड के सफल उदभेदन के लिए एसटीएफ का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गये बदमाशों में मास्टरमाइंड कोटवा के जमुनिया जसौली निवासी आलोक कुमार, प्रताप मठिया, संग्रामपुर के अमित कुमार व बब्लू कुमार हैं। छापेमारी दल में अंचल निरीक्षक पूर्णकांत सामर्थ, थानाध्यक्ष धीरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी, राहुल कुमार, राजेन्द्र सिंह शामिल थे।