बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के सिवान में अनोखी शादी की चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, यह शादी एक आम लड़की और कैदी में हुई. मामला जिले के गोरिया कोठी थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है. इस शादी में पुलिस और वकील गवाह बने.
’प्रेम प्रसंग का मामला
बताया जा रहा है कि गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक लड़का का लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे, लेकिन दोनों के माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. दोनों ने भाग कर शादी करने का फैसला किया. एक साल पहले दोनों आपसी बातचीत के बाद कुछ दिन के लिए कहीं चले गए थे. भागने की तैयारी में थे तभी लड़की के परिजनों ने लड़का पर अपहरण का केस कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि यह मामला करीब 1 साल से न्यायालय में चला रहा है. दोनों पक्ष की सुनवाई हुई और काफी बहस के बाद सोमवार को कोर्ट के द्वारा युवक को शादी के लिए एक घंटा के लिए जेल से रिहा किया गया. जैसे ही न्यायालय ने यह आदेश दिया, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी को न्यायालय परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में लाया गया. पहले से प्रेमिका मौजूद थी. दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई और फिर दूल्हा को जेल भेज दिया गया. ’
जमानत के लिए करेंगे अपील
इस पल के गवाह वकील और पुलिसकर्मी बने. यह शादी काफी चर्चा का विषय भी बना हुआ है. अनोखी शादी को लेकर न्यायालय का भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. दूसरी तरफ वकील भी इसी शादी के आधार पर जमानत दिलाने की कोशिश करेंगे ताकि नव विवाहित जोड़ा अपनी नई जिंदगी शुरू कर सके.