मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी के पीएचईडी विभाग के स्टोर से लोहे के पाइप से लदी पिकअप गाड़ी रात को निकालने के मामले में स्टोर कीपर व चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि 16 फरवरी की रात को नगर थाना पुलिस ने लोहे के पाइप लदे पिकअप को जब्त करते हुए पिकअप चालक ,पीएचईडी विभाग के स्टोर कीपर और चौकीदार को हिरासत में लेकर रात भर हाजत में बंद रखा था. हिरासत में लेने का कारण यह था कि पुलिस की जांच में गाड़ी पर लदे समान का कोई कागजा तब मौजूद नहीं था एवं पुलिस को स्पष्ट जबाब नहीं मिलने पर शक के आधार पर थाना लाया गया था.
आरोप है कि अगले दिन मोतिहारी डिवीजन के एसडीओ एवं जेई ने खेल करते हुए मामले की कलई खुलने से पहले थाने से तीनों को मुक्त करवा दिया था. इस खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर चलने के बाद अब जाकर पीएचडी विभाग नींद से जागी है और घटना में संलिप्त स्टोर कीपर और चौकीदार दोनों को निलंबित करते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया है. बता दें कि 16 फरवरी को रविवार था और छुट्टी का फायदा उठाते हुए रात में पिकअप पर लोहा लादकर ले जाया जा रहा था. पिकअप के साथ कोई कागजात नहीं था.
शक के आधार पर पुलिस समान को जब्त करते हुए इन लोगों को हिरासत में लिया और नगर थाना पर लाकर हाजत में बंद कर दिया था. लेकिन अगले दिन नगर थाना में पीएचडी विभाग के जेई एवं एसडीओ पत्र लेकर सामान शिफ्टिंग की बात कह आरोपियों को थाना से मुक्त करवा दिया था. इस कथित शिफ्टिंग व पत्र की जानकारी ना तो तब कार्यपालक अभियंता को दी गई थी और ना ही आज तक अधीक्षक अभियंता के पास कोई जानकारी है. दिलचस्प यह भी है कि नगर थाना में जो पत्र जेई और एसडीओ ने दिया है उसमें कार्यपालक अभियंता का मोहर लगा हुआ है और हस्ताक्षर एसडीओ का है जबकि लगना था एसडीओ का.