Home न्यूज मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद्रहिया लूटकांड में शामिल बदमाश...

मोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद्रहिया लूटकांड में शामिल बदमाश धराये, आर्म्स व मोबाइल बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल पुलिस ने पिछले दिनों थाना क्षेत्र के चंद्रहिया में हुए लूटकांड का उदभेदन कर घटना में शामिल बदमाशों को दबोचा है। बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र से विगत 5 फरवरी को ग्राम चन्द्रहिया से एक लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसमें मुफ्फसिल थाना कांड सं0-63/25 दर्ज की गयी थी। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर इस कांड के त्वरित उदभेदन के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम एवं तकनीकि सहायता से इस कांड का सफल उदभेदन करते हुए इस लूट में शामिल अपराधी अमित ठाकुर तथा आदित्य कुमार उर्फ रिपू सिंह को धर दबोचा है। वहीं लूट कांड में लूटे गये वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन तथा इस कांड में प्रयोग किया गया अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है। जिसमे इन्होने अपराध ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

फिर इनके निशानदेही पर शालू सिंह उर्फ विशाल सा० पटखौलिया के घर से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस तथा करीब 15 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद हुआ है.। अपराधियों में अमित ठाकुर तथा आदित्य कुमार सिंह उर्फ़ रिपु सिंह का पहले से अपराधिक इतिहास है। अमित ठाकुर पटखौलिया व आदित्य कुमार सिंह उर्फ रिपू सिंह साकिन पटपरिया के विरुद्ध नगर थाना कांड सं0-594/24,2. नगर थाना काड सं0-749/23 तथा 3. तुरकौलिया थाना कांड सं0-1308/23 दर्ज है. छापेमारी दल में डीएसपी सदर-2 जितेश पाण्डेय, दरोगा शशिभूषण कुमार,दरोगा सत्येन्द्र कुमार सिंह,दरोगा गोपाल कुमार,दरोगा कुमार सौरव के आलावा मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल एवं तकनीकि शाखा मोतिहारी शामिल रहे।

Previous articleलैपटॉप व मोबाइल से लैस होंगे अनुसंधानकर्ता, ई-साक्ष्य एप्प पर करना होगा अपलोड
Next articleकालाजार उन्मूलन को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण् इस मक्खी के काटने से होती है बीमारी