Home न्यूज लैपटॉप व मोबाइल से लैस होंगे अनुसंधानकर्ता, ई-साक्ष्य एप्प पर करना होगा...

लैपटॉप व मोबाइल से लैस होंगे अनुसंधानकर्ता, ई-साक्ष्य एप्प पर करना होगा अपलोड

मोतिहारी /

पुलिस को नई व्यवस्था के तहत सभी अनुसंधानकर्ताओं को लैपटॉप व एंड्रॉयड फोन मुहैया करवाया गया है. फिलहाल जिले के कई मुख्य थानों के पुलिस कर्मी लैपटॉप से कार्य भी शुरू कर दिये है. अगले कुछ दिनों में सभी थानों के पुलिस कर्मी लैपटॉप व एंड्रायड मोबाइल फोन से लैश हो जाएंगे. अब सामान्य पुलिसिंग के साथ-साथ पुलिस डिजिटल पुलिसिंग के तहत भी फिल्ड में कार्य करेगी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लैपटॉप में अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य एप्प लोड करना होगा. ताकि आपराधिक घटनाओं के बाद डिजिटल तरीके से साक्ष्य को रिकार्ड कर संरक्षित किया जा सके. इसका उद्देश्य दोषियों को साक्ष्य के आधार पर सजा दिलाना है. वहीँ उन्होंने कहा कि आधनिक न्याय प्राणली के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दोषियों को सजा दिलायी जायेगी. इसकी मदद से पुलिसिंग और भी बेहतर होगा और लोगों को त्वरित गति से न्याय भी मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि ढाका थाना में ग्यारह में दस अनुसंधानकर्ताओं ने लैपटॉप व मोबाइल दिया गया है. वहीं कोटवा थाना के अनुसंधानकर्ताओं ने भी लैपटॉप व मोबाइल ले लिया है. बहुत जल्द सभी थानों में पदस्थापित अनुसंधानकर्ता भी लैपटॉप व मोबाइल खरीद लेंगे.

Previous articleअपराध नियंत्रण में तेजी लाने को मोतिहारी पुलिस ने शुरू किया नाका अलर्ट मोबाइल एप्प लॉन्च
Next articleमोतिहारीः मुफस्सिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चंद्रहिया लूटकांड में शामिल बदमाश धराये, आर्म्स व मोबाइल बरामद