मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस द्वारा एक मोबाइल एप्प लॉन्च किया गया है। जिले भर में यदि कोई घटना घटित होती है तो इस एप्प के माध्यम से सभी पेट्रोल्लिंग पार्टी एस.एच.ओ.सी.आई.डीएसपी को एक साथ अलर्ट नोटिफिकेशन दिया जा सकता है ताकि सभी के द्वारा एक साथ नाकाबंदी कर घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सके। मोतिहारी पुलिस के सभी कर्मी शुक्रवार दिनांक-28.02.2025 से ही इस एप्प का इस्तेमाल करने वाले हैं। इससे पूर्व पुलिस को एक साथ सभी को नोटिफिकेशन भेजे जाने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण घटना में त्वरित कार्रवाई करने में समस्या आती थी। अब ये समस्या दूर हो जाएगी। इस एप्प के इस्तेमाल से मोतिहारी पुलिस को अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी।उक्त आशय की जानकारी मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी .























































