मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के श्रीकृष्ण नगर मोहल्ला में एक डॉक्टर के स्टॉफ जितेंद्र कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. वह इलाज कराने सदर अस्पताल आ रहा था कि हमलावरों ने फिर घेर कर उसके साथ मारपीट की.
पॉकेट से दस हजार कैश भी छीन लिया. घटना को ले जितेंद्र ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बेलबनवा के चंदन कुमार व कुंदन कुमार के अलावा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है. नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.