मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला कृषि कार्यालय पूर्वी चंपारण मोतिहारी में किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसमें पशु पालन विभाग की ओर से एक स्टॉल लगाया गया था। इस स्टॉल के माध्यम से किसानो को पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्टॉल का उदघाटन मंत्री कृष्णनंदन पासवान एवं विधायक प्रमोद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि 28 फरवरी को पशु पालन विभाग कि ओर से दस किसानों को जिनको पूर्व में योजना का लाभ मिल चुका है, को प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा।