मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थानान्तर्गत एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हुए लूट कांड व हरसिद्धि थाना का एक अन्य कांड और बेतिया जिला के मझौलिया थाना का एक कांड का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है।
हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत धनही गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर स्पेलेंडर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एल एंड डी माइक्रो फाइनेंस कर्मी से 47,450/-रू0, मोबाईल एवं कंपनी का कागजात लूट लेने की सूचना पर हरसिद्धि थाना कांड सं0-72/25 दर्ज करते हुए सी०सी०टी०वी० फुटेज, सी०डी०आर एनालिसिस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल उदम्भेदन करते हुए लाइनर विशाल कुमार एवं घटना में संलिप्त एक अन्य अपराधी विरेन्द्र कुमार को थानाक्षेत्र के मानिकपुर से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार और मोटरसाईकिल एवं लूटी गई रकम और कागजात बरामद किया गया। इसी गैंग ने दो अन्य घटनाओं, हरसिद्धि थानांतर्गत मुरारपुर में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट और बेतिया जिला के मझौलिया थानांतर्गत कलेक्शन एजेंट से हुई लूट को अंजाम दिया था। इनकी गिरफ्तारी से इस लूटकांड सहित उक्त दोनों कांडों का उद्भेदन हुआ है। इस संदर्भ में हरसिद्धि थाना द्वारा अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। गैंग के अन्य 6 बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। पकड़े गए अपराधियों में विशाल कुमार, सा० मानिकपुर, थाना हरसिद्धि तथा विरेन्द्र कुमार, सा० मानिकपुर, थाना-हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण है। छापेमारी के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,प्रोजेक्शन शीट एक के साथ लूट का 5 हजार बरामद किया गया है । साथ ही इनकी गिरफ्तारी से विभिन्न कांडों का उद्भेदन हुआ जिनमें 01. मझौलिया (बेतिया जिला) थाना कांड सं0-721/24 (लूट), 02. हरसिद्धि थाना कांड सं0-14/25 (लूट),
03. हरसिद्धि थाना कांड सं0-72/25 (लूट). पुलिस छापामारी दल में पूर्णकाम सामर्थ, अंचल निरीक्षक अरेराज अंचल , सर्वेद्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष हरसिद्धि थाना,
रवि रंजन कुमार, मनीष कुमार, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी,
दारोगा विनीत कुमार, दारोगा मनीश राज आदि शामिल रहे।