Home न्यूज ब्रेकिंगः प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्यकांड का उदभेदन, पड़ोसी का लड़का निकला...

ब्रेकिंगः प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्यकांड का उदभेदन, पड़ोसी का लड़का निकला शूटर, हथियार संग दबोचा गया

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया। जमीन कारोबार संबंधी विवाद में उसकी हत्या की गईं है। पुलिस ने शूटर को ऑटोमैटिक पिस्टल व कारतूस के साथ दबोच लिया। कृष्णा के पड़ोसी राजकिशोर सहनी के पुत्र गोलू कुमार सहनी को पुलिस ने दबोचा।

गोलू के बड़े भाई बिट्टू सहनी व मजूराहा के हासिम ने मिलकर की थी हत्या। एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराधी बिट्टू व हासिम पर 15-15 हजार रूपया इनाम की घोषणा की है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा, सरेंडर नहीं करने पर दोनों के घर की कुर्की जब्ती होगी। बता दें कि पुलिस अधीक्षक ने एएसपी सदर के नेतृत्व में मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया है.

Previous articleभागलपुर में 24 फरवरी को गरजेंगे पीएम मोदी, किसान रैली से चुनावी शंखनाद करेगी भाजपा
Next articleमोतिहारीः डीआईजी का सख्त एक्शन, थानाध्यक्ष समेत पांच दरोगा को किया निलंबित, यह है वजह