Home न्यूज भागलपुर में 24 फरवरी को गरजेंगे पीएम मोदी, किसान रैली से चुनावी...

भागलपुर में 24 फरवरी को गरजेंगे पीएम मोदी, किसान रैली से चुनावी शंखनाद करेगी भाजपा

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पीएम नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान जनसभा कर रहे हैं. पीएम मोदी की इस जनसभा में बिहार के कई जिलों के किसान शिरकत करेंगे. भाजपा ने इसे लेकर जोर-शोर से तैयारी की है. पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भागलपुर की धरती से ही प्रधानमंत्री जारी करने वाले हैं. वहीं इस कार्यक्रम में किसानों का हुजूम उमड़ने की संभावना है. इसका लाभ आगामी बिहार चुनाव में भाजपा उठाना चाहेगी. इस जनसभा में आए किसानों के बीच से पीएम मोदी चलते हुए मंच तक जाएंगे. जिससे जनसभा में आए किसान खुद को पीएम मोदी से कनेक्ट भी कर पाएंगे. किसान सभी जातियों के होते हैं जो अन्न उपजाते हैं. यह इलाका भी कृषि बाहुल्य ही रहा है और यहां कृषि विश्वविद्यालय भी है.

भागलपुर के ढाई लाख से अधिक किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं. वहीं आसपास के भी जिलों से किसान आएंगे. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो पूर्वी बिहार-कोसी-सीमांचल के 13 जिलों- भागलपुर, बांका, मुंगेर,लखीसराय, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और खगड़िया के सभी विधानसभा क्षेत्रों पर इस किसान सभा का असर पड़ेगा. राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले बताते हैं कि इस किसान सभा से उन क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति और मजबूत हो सकती है जहां उसका पहले से कब्जा है. और जिन सीटों पर एनडीए पिछड़ती है वहां वो अपने लिए जमीन तैयार करने की कोशिश इस जनसभा से कर सकती है. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा है कि इस जनसभा से एनडीए और मजबूत होगी. यह चुनाव का शंखनाद है. बता दें कि भाजपा महीने भर पहले से इस जनसभा की तैयारी कर रही है. बीजेपी का दावा है कि यह रैली रिकॉर्ड बनाएगी.

Previous articleपटना से मोतिहारी होते हुए अब 3 घंटे में पहुंचिए बेतिया, 171 किमी लंबे फोरलेन रोड का निर्माण शुरू
Next articleब्रेकिंगः प्रॉपर्टी डीलर कृष्णा सहनी हत्यकांड का उदभेदन, पड़ोसी का लड़का निकला शूटर, हथियार संग दबोचा गया