मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में उत्पाद विभाग की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में गाड़ी पर सवार तीन जवानों समेत गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना चकिया एसआरपी कॉलेज के पास में एनएच 28 की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के जवान गाड़ी लेकर तेल भरवाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे की शिकार हो गई।