Home न्यूज शराब तस्करी की योजना नाकाम, दो कार समेत 355 लीटर विदेशी शराब...

शराब तस्करी की योजना नाकाम, दो कार समेत 355 लीटर विदेशी शराब जब्त, आठ शराब तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने शराब तस्करी की योजना नाकाम करते हुए 355.59 लीटर विदेशी शराब दो कार सहित आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर सूचना के सत्यापन, मादक पदार्थ की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, सुगौली थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सधन छापामारी कर वनसप्ती माई स्थान के पास घेराबंदी कर 2 बोलेनो कार जिसमें 355.59 लीटर विदेशी शराब के साथ 8 शराब तस्करों को दबोचा, जिनमे 3 महिला भी शामिल है. उक्त अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गाड़ी को यू०पी० कृष्णनगर से महनार वैशाली ले जाया जा रही थी।

महिला अभियुक्तों को गाड़ी में इसलिए बैठाया था कि गाडी चेक ना हो। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीँ गिरफ्तार तस्करों की पहचान 1. सुबोध राय, पटौरी समस्तीपुर,2. मोहम्मद सद्दाम महनार, वैशाली,3. सन्नी कुमार, महनार, वैशाली,4. विजय कुमार, महनार, वैशाली,5. विवेक कुमार सिंह, महनार, वैशाली,6. सुन्दरी देवी, महनार, वैशाली,7. अफसाना, महनार, वैशाली तथा 8 रेणु देवी, विदुपुर, वैशाली के रूप में की गयी है। पुलिस की छापेमारी दल में शिवम धाकड, एएसपी सदर-1,अशोक कुमार, अचल निरीक्षक, सुगौली,अमीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सुगौली,अभिनय राज, अपर थानाध्यक्ष, सुगौली, दरोगा शम्भु साह, दरोगा अनुराग राज,दरोगा कुमारी ज्योति के आलावा अन्य शामिल रहे ।

Previous articleमोतिहारीः मंदिर या मंडप में नहीं ग्राम कचहरी में हुई प्रेमी युगल की शादी
Next articleसुरीली गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों से होगा केसरिया महोत्सव का रंगारंग आगाज, विधायक ने लिया जायजा