Home न्यूज ब्रह्माकुमारी बनियापट्टी सेवा केंद्र में 20-21 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव की भव्य...

ब्रह्माकुमारी बनियापट्टी सेवा केंद्र में 20-21 फरवरी को महाशिवरात्रि महोत्सव की भव्य तैयारी

मोतिहारी,(अशोक वर्मा): ब्रह्माकुमारी बनियापट्टी सेवा केंद्र द्वारा इस वर्ष महाशिवरात्रि महोत्सव को विशेष धूमधाम से मनाने की योजना बनाई गई है। 20 फरवरी को नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 21 फरवरी को भव्य शिव जयंती समारोह आयोजित होगा। इस संबंध में सेवा केंद्र पर भाई-बहनों की एक बृहद बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा बहन ने की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में समाज के हर क्षेत्र के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आर्ट एंड कल्चर विंग के लाइफ मेंबर शैलेंद्र कुमार सिन्हा को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी भाई-बहन मिलकर घर-घर, दुकानों, सरकारी एवं निजी कार्यालयों में निमंत्रण देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग परमपिता परमात्मा शिव बाबा के अवतरण महोत्सव में शामिल हो सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय की राजयोगिनी बीके कंचन बहन पधारेंगी, जो शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य पर विशेष प्रकाश डालेंगी और शिव ध्वजारोहण करेंगी। इसके अलावा, अरेराज, सिकटिया, नरकटिया, सुगौली, पतौरा, गायघाट आदि सेवा केंद्रों एवं पाठशालाओं से भी भाई-बहन इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

बैठक का संचालन बीके अशोक वर्मा ने किया। उपस्थित प्रमुख सदस्यों में बीके करुणा, बीके शकुंतला माता, बीके अनिता बहन, बीके पूनम बहन, बीके भारत भाई, बीके शैलेंद्र कुमार सिन्हा, बीके शिव पूजन अधिवक्ता, बीके नंद, बीके सुरेंद्र, बीके सारिका, बीके सुनीता, बीके भागीरथी, बीके हरिशंकर, बीके बंशीधर आदि शामिल थे।

सभी ने एकजुट होकर महाशिवरात्रि महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव और सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और सभी भाई-बहन उत्साहपूर्वक इसमें भाग ले रहे हैं।

Previous articleबिहार का सनकी शिक्षकः खुलेआम हिन्दू देवी-देवताओं पर कर रहा था अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने किया यह काम
Next articleब्रेकिंगः चर्चित कुबेर पांडेय हत्याकांड का मास्टरमाइंड बदमाश धराया, आम्स व मादक पदार्थ बरामद