मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने की सूचना आ रही है। वहीं एक के घायल होने की बात कही जा रही है। बता दें कि तुरकौलिया, पताही और पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र सड़क हादसों में उक्त जानें गई हैं।
तुरकौलिया के सेमरा एनएच पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा जख्मी हो गया। बता दें कि मोतिहारी से सुगौली जाने के दौरान उक्त हादसा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची तुरकौलिया पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। .