Home न्यूज मोतिहारी में खुले में कूड़ा डंपिंग पर लगी रोक, सड़क की बढ़ाई...

मोतिहारी में खुले में कूड़ा डंपिंग पर लगी रोक, सड़क की बढ़ाई जा रही चौड़ाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर में सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने व कूड़ा डंपिंग प्वाइंट बंद कराने का काम हो रहा है। इस क्रम में कई स्थानों पर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मेयर प्रीति कुमारी ने बताया कि मोतिहारी शहर कई स्थानों पर खुले में कूड़ा डंप किया जा रहा था जिससे गंदगी और बदबू फैल रही थी। उन सभी स्थानों पर नगर निगम द्वारा डंपिंग पॉइंट बंद करा कर वहां प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण पूर्ण होने के बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ने से नगर वासियों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कहा कि नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम मोतिहारी लगातार प्रयासरत है।

Previous articleआप सब की आवाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिह के स्वागत की जोरदार तैयारी
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी में युवक का फंदे से लटका मिला शव, पुलिस कर रही यह जांच