मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी श्वेता भारती द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला भू – अर्जन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण मोतिहारी, रेलवे के पदाधिकारी एवं अभियंता, अंचलाधिकारी कोटवा के साथ बैठक कर हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना से संबंधित रैयतों के भुगतान के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की गई।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिन किसानों का एलपीसी जारी कर दिया गया है, उनका भुगतान शीघ्र कर दिया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बैठक के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई की कितने प्रभावित रैयतों का एलपीसी निर्गत है, उसमें से कितने का भुगतान कर दिया गया है और कितने का भुगतान लंबित हैं। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुगौली एवं कोटवा के अंचल अधिकारी को संबंधित रैयतों का एलपीसी निर्गत करने के लिए कैंप लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि इसका समाधान शीघ्र से शीघ्र निकल जा सके। इस बैठक में कोटवा एवं सुगौली के कर्मचारी भी उपस्थित थे।