Home न्यूज मठ लोहियार में पौत्र और पौत्रबधु ने वृद्ध बाबा को मारपीटकर किया...

मठ लोहियार में पौत्र और पौत्रबधु ने वृद्ध बाबा को मारपीटकर किया जख्मी, चाचा को बांधकर घर के सामान की तोड़फोड़

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार सिवान टोला गांव में एक वृद्ध व्यक्ति को मारपीटकर जख्मी कर दिया गया है। जख्मी व्यक्ति बासुदेव यादव ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें अपने ही पौत्र व पौत्रबधु को नामजद किया है। एफआईआर में वृद्ध जख्मी ने कहा है कि उसके पौत्र पंकज कुमार पटना में पढ़ता था। उसी दौरान सुगौली कुर्मी टोला के रहने वाली दो बच्चे की मां रवीना यादव ने उसे बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण कर रही है। उससे उसके जमीन को बेचवा रूपया हड़पना चाहती है। जिसे माना करने पर पंकज व रवीना कुछ अज्ञात लोगों के साथ आकर उन्हें मारने लगे। उन्होंने कहा है कि रवीना ने कहा कि मेरे सपनों पर यही बूढ़ा पानी फेर रहा है, इसे मार डालो। दोनो के साथ आए लोगों ने मारपीट करने लगे। छुड़ाने जब उनका पुत्र सुरेंद्र यादव आए तो उन्हें पकड़ कर बांध दिया गया।

घर के सामान को तोड़ फोड़ कर दिया। उनके गले से सोने की सिकड़ी व पॉकेट से 30 हजार रूपया लेकर भाग गए। उन्होंने कहा है कि अक्टूबर 2023 को रवीना यादव अपने को पंकज का पत्नी बता सुगौली थाना में दहेज उत्पीड़न का केस उनके पुत्रों पर किया है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Previous articleअवैध संबंध बनाते देखना लवकुश के लिए बना काल, भेद खुलने के डर से कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Next articleअनुमंडल पदाधिकारी सदर श्वेता भारती ने की पीडीएस दुकानों की जांच