मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहां नदी किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक का उम्र करीब 20 साल है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव एक सप्ताह से पानी में था, जिसके कारण वह पूरी तरह फूल चुका है. शरीर पर कोई जख्म भी नहीं दिख रहा.
वैसे जांच पड़ताल के लिए एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है. एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. वहां से जांच के लिए कुछ नमूने एकत्र कर अपने साथ ले गयी.