Home न्यूज मोतिहारी में इस महिला मुखिया से मांगी गई 10 लाख रंगदारी, पुलिस...

मोतिहारी में इस महिला मुखिया से मांगी गई 10 लाख रंगदारी, पुलिस जांच में यह बात आई सामने

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अपराधियों ने एक महिला मुखिया को फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी न देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है, जिससे मुखिया का परिवार भयभीत है। मुखिया ने इस संबंध में चकिया थाना में आवेदन दिया है, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना चकिया प्रखंड के मथुरापुर पंचायत की बताई जा रही है।

चकिया थाना क्षेत्र की मुखिया इंदु देवी ने अपने पति के मोबाइल पर आए फोन के माध्यम से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की सूचना दी है। धमकी मिलने के बाद मुखिया का परिवार अत्यंत चिंतित है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा की भी मांग की है।

मुखिया ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि जिस मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग की गई है, उसकी जांच करने पर उसी पंचायत के दो युवकों का नाम सामने आया है। आवेदन प्राप्त होते ही चकिया थाना के अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous articleबिग न्यूजः मोतिहारी एसपी ने बंजरिया थानाध्यक्ष पर गिराई निलंबन की गाज, इस कारण नप गये
Next articleशिक्षा विभाग ने मोतिहारी के इस बीईओ पर की बड़ी कार्रवाई, इस कारण कर दिया निलंबित