खेल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 8 से 12 फरवरी तक आयोजित होने वाली एशियाई सवात्( फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए पूर्वी चम्पारण के कल्याणपुर प्रखंड के बाकरपुर गांव निवासी अर्चना श्रीवास्तव एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, मुजफ्फरपुर के सह संयोजक संजीव रंजन सोनू की 10 वर्षीय पुत्री अनन्या श्रीवास्तव का चयन हुआ है ।
विदित हो कि राज्य सवात् संघ बिहार के द्वारा सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, यूथ, व सीनियर इन पांच कैटेगरी मिलकर बिहार के 7 जिलों से कुल 24 खिलाड़ियों का चयन भारतीय सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) टीम में किया गया है । चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ बिहार के सचिव सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई. राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन पत्र दिया गया।
अनन्या श्रीवास्तव के चयन पर परिवार सहित भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक उत्पल रंजन, सह संयोजक संदीप कुमार, अमित रंजन, एवं डा. सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच के अध्यक्ष के के सिन्हा, महासचिव अजीत कुमार सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के द्वारा बधाई व शुभकामना दी जा रही है ।