मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घीवाढार पंचायत के वार्ड-13 स्थित गोविंदापुर से लापता युवक का शव पुलिस ने गड्ढे से खोदकर निकलवाया है। शव गोविंदापुर के स्वर्गीय सुखी पासवान के पुत्र लवकुश पासवान(25) का है। सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गए है।लवकुश करीब 20 दिन से घर से लापता था। उसकी विधवा मां मुसमात मुनिया देवी पुत्र को खोजबीन की। लेकिन उसका कही पता नहीं चल पाया था। उसे अंदेशा था कि कही बाहर कमाने गया होगा। लेकिन सोमवार को गोबिंदापुर निमिया माई स्थान के समीप नहरी के अंदर गड्ढे में कुत्ते चिल कौवे शव को नोच रहे थे।
जिसे ग्रामीणों ने देखकर हल्ला मचाया। डीएसपी रंजन पहुंच शव को मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में गड्ढे खोदकर निकलवाया। लवकुश की मां चप्पल व कपड़े से शव को अपने पुत्र के रूप में पहचान की। शव क्षत विक्षत अवस्था में था। मौके पर एफएसएल की टीम पहुंच जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है। मृत युवक की विधवा मां मुनिया ने रोते हुए अपने पुत्र के दो तीन दोस्तों के ऊपर हत्या का रूप लगा रही है। वह कह रही है घीवाढार के उसके साथ रहने वाले दो-तीन लोग है जो मारने की धमकी दिए थे। डीएसपी रंजन ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है। हत्या मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।