Home न्यूज मोतिहारीः मादक पदार्थ तस्करी की योजना नाकाम, 1 करोड़ के गांजे के...

मोतिहारीः मादक पदार्थ तस्करी की योजना नाकाम, 1 करोड़ के गांजे के साथ तीन तस्कर धराये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की योजना नाकाम करते हुए करीब 01 करोड़ का 505 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद, 03 कुख्यात अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार जिला आसूचना इकाई पुर्वी चम्पारण, मोतिहारी द्वारा छापामारी कर छतौनी थाना के सामने एनएच-28 पर मध्यप्रदेश नम्बर तेल टैंकर से तस्करी की नीयत से ले जा रहे, कुल 505 किलो मादक पदार्थ (गांजा) के साथ तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर कल्लू पाल, गंगा राम, ताहिर बेग तीनों मध्यप्रदेश के रहने वाले है।

तस्करी की योजना में संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हेतु बैकवर्ड, फारवर्ड लिंकेज के आधार पर छापामारी की जा रही है। छापेमारी दल मे पु०नि० मुन्ना कुमार जिला आसूचना इकाई,पु०अ०नि० मनीष कुमार, प्रभारी जिला आसूचना इकाई,पु०अ०नि० श्रीकान्त चौहान, जिला आसूचना इकाई, सिपाही, चिरंजीवी कुमार, प्रेम प्रकाश, विक्रम कुमार, जिला आसूचना इकाई सहित चालक, शैलेन्द्र कुमार, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी शामिल हैं।

Previous articleअगरवा के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Next articleमोतिहारीः ट्रक में तहखाना बनाकर यूपी से मंगवाई गई थी विदेशी शराब, पुलिस ने पकड़ा 50 लाख का माल