मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जन सुराज पार्टी बीपीएससी छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर जनांदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश कर रही है। इस क्रम में इसके प्रमुख प्रशांत किशोर ने छात्रों संग कई दिनों तक अनशन भी किया और बाद में उनकी गिरफ्तारी भी हुई। इसके बाद भी वे अस्पताल में होने के बाद भी अपना अनशन जारी रखे हैं। इसी क्रम में मोतिहारी में भी जन सुराजियों ने स्थानीय कचहरी चौक पर एक दिवसीय धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की।
साथ ही सरकार को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर धरना पर बैठे लोगों ने कहा कि लोकतंत्र को लाठीतंत्र बनाने वाली बिहार सरकार के खिलाफ तथा बीपीएससी छात्रों के सुनहरे भविष्य के लिए यह जनांदोलन लगातार जारी रहेगा। सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं कर सकती है।
इस क्रम में धरना स्थल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को मांगपत्र सौंपा गया। इस अवसर पर पार्टी नेता अरूण तिवारी भी अपनी पार्टी के झंडे के साथ मौजूद थे।