Home न्यूज रेल हादसा टलाः मोतिहारी में सत्याग्रह एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश,...

रेल हादसा टलाः मोतिहारी में सत्याग्रह एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा सीमेंटेंड बेंच का टुकड़ा

– डिप्टी मेयर ने की कड़ी निंदा, कहा- दोषियों पर हो कड़ी व बड़ी कार्रवाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार के मोतिहारी में बड़ा रेल हादसा टल गया। खबर यह है कि आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सीमेंट बेंच से टकरा गई। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पूर्वी चंपारण के चौलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के पास असामाजिक तत्वों ने डाउन रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का पोल रख ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की कोशिश की। इस कारण से आनंद बिहार से आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे पोल टकरा गई।

जानकारी के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने रेल ट्रैक पर रखे सीमेंटेड पोल मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के बापूधाम रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दुरी पर चौलाहा हॉल्ट के पास ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करने की नियत से ट्रैक पर बोल्डर डाल दिया, ड्राइवर की नजर पड़ी जिसके वजह से एक बड़ी घटना होने से पहले रूक गया। यह घटना चौलाहा हॉल्ट के 169 किलोमीटर के समीप हुई। सीमेंटेड पोल से टकराने के बाद ट्रेन में थोड़ी देर के लिए स्थिति गंभीर हो गई। लेकिन चालक ने समय पर ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया।

इससे यात्रियों की जानमाल की क्षति नहीं हुई। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि चैलाहा हॉल्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए रखी गई सीमेंटेड बेंच को असामाजिक तत्वों ने तोड़कर उसके पोल और मलबे को रेल ट्रैक पर रख दिया। इस कृत्य का उद्देश्य ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त करना था। रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रेलवे प्रबंधन ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया। इधर उपमेयर डा.लालबाबू प्रसाद ने संबंधित असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटना काफी चिंतनीय है और ऐसे लोगों को कड़ी व बड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने रेल व पुलिस प्रशासन से शीघ्र ऐसे लोगों को पकड़ने की मांग की।

Previous articleबिहार राज्य फुटबॉल प्रतियोगिताः मुजफ्फरपुर ने वैशाली को व शिवहर ने सीतामढ़ी को हराया
Next articleमोतिहारीः हरसिद्धि सीओ ने किया बड़ा खेल, करोड़ों की सरकारी जमीन का कर दिया दाखिल-खारिज’