Home क्राइम राजमिस्त्री के चक्कर में साली ने ही करा दी जीजा के घर...

राजमिस्त्री के चक्कर में साली ने ही करा दी जीजा के घर में 12 लाख की चोरी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ला में डा.अजीत कुमार के घर पिछले 9 अक्टुबर की रात हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वहीं एक लड़की व उसके घर राजमिस्त्री का काम करने वाले ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया. लड़की कोई और नहीं, बल्कि डा.अजीत की साली निकली। जिसने ठेकेदार मो नौशाद के साथ मिलकर अपने बहन व जीजा के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने नौशाद के छतौनी खोदानगर मोहल्ला स्थित घर से चोरी का आभूषण व एक बाइक बरामद की है. बरामद आभूषण करीब छह लाख से अधिक की बतायी जा रही है.एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है, जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है।
बिहार के मोतिहारी में एक डॉक्टर की साली को घर में काम करने आए राजमिस्त्री से ऐसा प्यार हुआ कि दोनों डॉक्टर साहब की लाखों रुपए की संपत्ति को साफ कर दिया। पीड़ित डॉक्टर ने साली और उसके प्रेमी राजमिस्त्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि डॉक्टर अजीत कुमार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव गए हुए थे। इसी दौरान साली ने राज मिस्त्री को घर की पूरे ताले की डुप्लीकेट चाभी बनबाकर दे दिया और राजमिस्त्री डॉक्टर साहब के घर से 12 लाख की संपत्ति को उड़ा ले गया। मामला नगर थाने में दर्ज हुआ लेकिन पुलिस की सुस्ती दिखाई। बाद में एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो जो मामला सामने आया उसे जानकर पुलिस भी दंग रह गई।

डॉक्टर की साली ने पूछताछ के दौरान तो पहले पुलिस को खूब इधर-उधर घुमाया लेकिन बाद में पुलिस उस राज मिस्त्री तक जा पहुंची जो घर का काम कर रहा था। पुलिस को शक हो गया था कि इस मामले में घर के ही किसी व्यक्ति की संलिप्तता है। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो डॉक्टर की साली ने सारी सच्चाई पुलिस के सामने बयां कर दी।

Previous articleनवजात शिशु को ठंड से बचाना जरूरी, नहीं हो हो सकते हाइपोथर्मिया के शिकार, सदर अस्पताल में 24 घंटे ये सुविधा
Next articleप्रशांत किशोर ने सशर्त जमानत लेने से किया इनकार, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया