Home न्यूज एनडीए सरकार की छात्र व युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का...

एनडीए सरकार की छात्र व युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन का पैदल मार्च, फूंका नीतीश का पुतला

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
युवा एवं छात्र इकाई महागठबंधन के सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की तरफ से चरखा पार्क से लेकर मीना बाजार चौक तक एक मार्च निकाल कर मीना बाजार चौक तक पहुंचा, जिसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजद विधायक मनोज कुमार यादव ने किया इस अवसर पर विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि एनडीए सरकार छात्रों के साथ दमनकारी नीति अपना रही है इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जहाँ एनडीए सरकार विरोधी नारे लगाये गए उक्त मार्च का मुख्य मुद्दा राज्य भर में परीक्षा में पेपर लीक होना व सरकार की दमनकारी नीति थी। बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताएं को लेकर मीना बाजार चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र राम, युवा अध्यक्ष नुरुल होदा, संजय निराला, असलम अहमद,अवनीश यादव, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, शाहिद अख्तर, अनुज श्रीवास्तव, साकिब खान, शाहिद अख्तर, पप्पू सनी, नौशाद रिजवी, मिलन यादव,मनदीप यादव, कुमार शिवम शाह, मुन्नी लाल यादव, सोनू पांडे, कांग्रेस युवा अध्यक्ष बिट्टू यादव, आशीष कुमार, अजय कुमार चौधरी, साहब सोनी, अशोक सोनी, सुभाष सोनी, मंजय निषाद, विक्रम कुमार हफीजुल अंसारी, रामकुमार गिरी इत्यादि उपस्थित थे

 

Previous articleमोतिहारीः पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी, गिरफ्तार पति ने हाजत में कर ली खुदकुशी
Next articleमोतिहारी पुलिस की नई वेबसाइट व एप्प से आसान होगी पुलिसिंग, घर बैठे आमलोगों को मिलेगी इतनी सेवाएं