मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के केसरिया पहुंचे, जहां विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सुंदरापुर पंचायत में बने हाई स्कूल खेल मैदान, तालाब, कुआं का भी उद्घाटन किया। साथ ही जीविका दीदियों से भी सीएम ने मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उन्हे आर्थिक रूप से मदद देने आश्वासन दिया। जीविका दीदियों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमें मदद करने का आश्वासन दिया है और हमारे काम से मुख्यमंत्री काफी खुश हैं। हम सब अब आर्थिक रूप से और बेहतर हो गए हैं और अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हमारे लिए काम किया है, उससे हमारे परिवार और हमारी आर्थिक उन्नति हुई है। पूर्वी चंपारण के केसरिया के सुंदरपुर गांव एवं सुगौली के सुगांव में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम नीतीश ने मोतिहारी में कचहरी रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवर ब्रिज पर फीता काटकर ब्रिज को आम लोगों को समर्पित किया। इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा 29 करोड़ 95 लाख रुपये के लागत से किया गया है।
मुख्यमंत्री ने पूछा- जीविका दीदी हमें बताएं..और क्या करना है’
इस दौरान सुगौली में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. जीविका भवन में जीविका दीदीयों को भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हम महिलाओं के विकास के लिए काम कर रहे हैं. जीविका के माध्यम से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर आपलोगों को और जरूरत हो तो बता दीजिएगा, हमलोग करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदीयों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग तो काम करते ही रहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि महिलाएं जीविका के माध्यम से आगे बढ़ें. हम तो पुरुष का भी काम करते ही हैं. महिलाओं का भी विकास करते हैं.इसके बाद नीतीश कुमार की नजर पत्रकारों पर पड़ी. हाथ से इशारा करते हुए कहा कि सामने पत्रकार लोग खड़े हैं . सब लोग कैसे जन्म लेता है,मां रहती है तब न जी… मां है तभी ना हम लोगों का जन्म हुआ है….। पहले का लोग कैसे नहीं सोचता था कि महिलाओं के लिए काम करें . हम तो शुरू से ही काम करते रहे हैं. नीतीश कुमार ने जीविका दीदीयों से कहा कि आप लोगों को जो चाहिए वे करेंगे. आगे भी करेंगे, जो जरूरत होगी वह बता दीजिएगा. आगे और भी करेंगे.