मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए लगातार कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित वारंट के निष्पादन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मुफस्सिल पुलिस ने हत्या कांड में फरार 3 लोगों को दबोचा है। वहीं गृहभेदन में 1 व गैर जमानतीय चार वारंटियों को दबोचा गया है।
हत्या कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों में गंडक कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र राम को थाना क्षेत्र के बड़ा बरियारपुर स्थित मुकेश बैठा के किराये के मकान से पकड़ा गया है, जिसपर मुफस्सिल थना कांड संख्या 27224 व हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। वहीं बरकुरवा से प्रमोद पासवान व रूपडीह से रोशन पासवान उर्फ रोशन कुमार को दबोचा गया है।
वहीं गृहभेदन में ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सराब कांड में बासमनपुर निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी दल में सदर डीएसपी-2 जितेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, पुअनि सुधीर तिवारी, गोपाल कुमार, एजाज खां व सशस्त्र बल शामिल थे।