Home न्यूज बिहार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार पहुंचे केसरिया, लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल...

बिहार के शिक्षामंत्री सुनील कुमार पहुंचे केसरिया, लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने शुक्रवार को केसरिया के पश्चिमी सुन्दरापुर स्थित कार्यक्रम स्थल पहुँच तैयारियों का जायजा लिया। 24 दिसम्बर को पश्चिमी सुन्दरापुर स्थित उत्क्रमित उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम संभावित है।

प्रभारी मंत्री श्री कुमार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बिंदुवार समीक्षा की। प्रभारी जिलाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा, डीडीसी शम्भूशरण पांडेय, एसडीओ शिवानी शुभम सहित अन्य अधिकारियों से कार्यक्रम की रूपरेखा,विभिन्न विभागों के लगने वाले स्टॉल, मनरेगा पार्क, खेल कोर्ट, अमृत सरोवर आदि की जानकारी ली। वही प्रभारी मंत्री ने जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात से सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने विद्यालय के नवनिर्मित भवन व कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर बनाये जा रहे हेलीपैड आदि का निरीक्षण किया। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम करीब 40 मिनट का होगा।

इसमें उद्धघाटन, विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, स्टॉल, अमृत सरोवर, मनरेगा पार्क निरीक्षण आदि शामिल है। प्रभारी मंत्री के निरीक्षण के समय डीईओ संजीव कुमार, डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ मनीष कुमार सिंह, सीओ पूनम मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

 

 

Previous articleमोतिहारीः हरसिद्धि पुलिस ने चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ चालक को दबोचा
Next articleमोतिहारी में किशोर- किशोरी नेतृत्व अभियान अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित