मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, जिसके सत्यापन के लिए डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में रामगढ़वा थाना द्वारा संयुक्त छापामारी कर थानाक्षेत्र के ग्राम बेलहिया स्थित कमलरूल होदा के ग्वास से करीब 35 लाख के कीमत का 287.55 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद करते हुए 1 तस्कर मुनाफ मियां,को गिरफ्तार किया गया है।
इस संदर्भ में रामगढ़वा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वहीँ उक्त मामले में डीएसपी रक्सौल के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया है। फॉरवर्ड-बैकवर्ड लिंकेज स्थापित संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लागातार छापामारी की जा रही है।