’- घटना स्थल पर पूर्वी चंपारण पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात पहुंचे, एसपी ने त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ के नेतृत्व में किया एसआईटी गठन’
’मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शहर से सटे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर मोड़ के पास की है। मृतक की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई है। मृतक कुरियर एजेंसी के साथ जमीन के खरीद-फरोख्त के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था।
मोतिहारी शहर से सटे रघुनाथपुर के लक्ष्मीपुर गांव के पास अपराधियों ने सरेराह कुरियर कंपनी के प्रोपराइटर विवेक ठाकुर की गोली मार हत्या कर दी. मृतक गोविंदगंज थाना क्षेत्र के रढ़िया राय टोला का मूल निवासी था. रघुनाथपुर वार्ड 28 में उसका मकान है, जहां सपरिवार रहता है. उसके पिता संजय ठाकुर रिटायर्ड फौजी है. घटना गुरूवार 11.30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की साथ ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. वहां से मृतक की बाइक, चप्पल व मोबाइल बरामद हुआ है. बताया जाता है कि विवेक अपने घर पर था. इस दौरान उसका एक दोस्त उसको फोन कर कहा कि बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है. विवेक बाइक लेकर रघुनाथपुर चौक पर आया. दोस्त के साथ पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर पहुंचा, जहां अपराधियों ने उसे घेर कर एक गोली उसके कनपट्टी में मार दी. जो सिर के पिछले हिस्से में लग आरपार हो गयी, जबकि दुसरी गोली उसके बांह में लगकर सीने में जा फंसी. आनन-फानन में विवेक को उसके जानने वाले शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. सदर अस्पताल में उसके परिजनों व शुभचिंतकों की भाड़ी उमड़ पड़ी. सभी अचंभित थे.उनकी आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा था.सभी की जुबान पर यही चर्चा थी कि विवेक बहुत मिलनसार व मधुरभाषी था.जरूरतमंदों की मदद भी करता था. फिर उसकी हत्या किसने और क्यों की. बताते चले कि विवेक दो-दो कुरियर कंपनी का प्रोपराइटर था. साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़ा हुआ था. पुलिस कुरियर कंपनी के लेनदेन व जमीन के कारोबार के विवाद को इस घटना से जोड़ कर अनुसंधान कर रही है. इस बाबत जब मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात पूछा गया तो उन्होंने बताया की विवेक की हत्या आपसी रंजिश में की गयी है. एक संदिगध को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है.वैसे इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एक एसआईटी की गठन भी किया गया है.बहुत जल्द घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
एसपी ने बताया, प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या की बात आ रही है सामने, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. एफएसल और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर भेजी जा रही। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। शव को देख कर परिवार वाले बिलख बिलखकर रो रहे है। बताया जा रहा है कि बीते 24 नवंबर को ही धूमधाम से विवेक की शादी हुई थी।