मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डीएसपी चकिया के नेतृत्व में पीपरा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी कर पीपरा ओवरब्रिज के पास से 89 लीटर विदेशी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया शिवनाथ साह को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में पीपरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार कुख्यात शराब माफिया की पहचान शिवनाथ साह, पे० स्व० महेन्द्र साह, सा० वेदीवन मधुवन वाही टोला, थाना-पीपरा, जिला-पूर्वी चंपारण के रूप में हुई है, वहीँ इसका पहले से भी अपराधिक इतिहास है जिनमे पिपरा थाना कांड सं०-292/24 (उत्पाद कांड), पिपरा बाना कांड सं०-241/19 (उत्पाद कांड), पीपरा बाना कांड सं०-288/24 (उत्पाद कांड),(सदर मोतिहारी) उत्पाद पाना कांड सं०-931/22 (उत्पाद काड),उत्पाद थाना कांड २०-233/22 (उत्कारा 05. (सदर मोतिहारी) उत्पाद पाना कांड सं०-233/22,. मधुबन उत्पाद वाना कांड सं०-56/23 (उत्पाद कांड), मधुवन उत्पाद पाना कांड सं०-221/23 (उत्पाद कांड) में दर्ज है, पुलिस छापेमारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया, अम्बेश कुमार, थानाध्यक्ष पीपरा थाना, दरोगा महेश कुमार,अम्बिका जायसवाल के आलावा सशस्त्र बल पिपरा थाना शामिल रहे।