Home न्यूज मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने 50 लीटर देसी चुलाई शराब व बाइक के...

मोतिहारी मुफस्सिल पुलिस ने 50 लीटर देसी चुलाई शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना द्वारा छापामारी कर 50 लीटर देसी चुलाई शराब एवं 1 मोटरसाईकिल के साथ 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में मुफसिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान विकास कुमार, सा०- पटेरवा, बाना मुफसिल, जिला-पूर्वी चंपारण एवं विष्णु पासवान, पे०- भोला पासवान, सा० पटेरवा, थाना-मुफस्सिल के रूप में की गयी है। इनमें विकास कुमार मुफ्फसिल थाना कांड सं०-524/24 (उत्पाद कांड) में पहले से वांछित था। पुलिस की छापेमारी दल में मनीष कुमार, थानाध्यक्ष दरोगा रिया जायसवाल, कुमार सौरभ, के आलावा अन्य शामिल रहे।

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने 10 हजार की इनामी हत्याभियुक्त को किया गिरफ्तार
Next articleचकिया में 89 लीटर विदेशी शराब के साथ कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार