Home न्यूज पुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को दबोचा, स्मार्ट कार्ड, एटीएम व अन्य...

पुलिस ने दो साइबर फ्रॉडों को दबोचा, स्मार्ट कार्ड, एटीएम व अन्य कागजात बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दरमाहा से साइबर फ्रॉड गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना परिसर में मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि दरमाहा गाँव से शनिवार को कार्रवाई करते हुए शैलेश उर्फ रत्नेश कुँवर व मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों दरमाहा का रहने वाला है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से स्मार्ट कार्ड बनाने वाली मशीन, विभिन्न बैंकों के पाँच एटीएम कार्ड, तीन पैन ड्राइव, दो मोबाइल, बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात बरामद किया गया है। मुजफ्फरपुर साइबर थाना में इसी वर्ष अक्टूबर माह में दर्ज मामले में पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी।

डीएसपी ने बताया कि मुजफ्फरपुर साइबर थाना में दर्ज मामले में पूर्व में गिरफ्तार साइबर फ्रॉड छोटन सिंह ने इन दोनों की संलिप्तता साइबर फ्रॉड में बताई है। जिसके आधार पर पुलिस शैलेश व मनोज को तलाश कर रही थी। छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक मुनीर आलम, केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार, पीएसआई अंजू कुमारी, पीएसआई अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल थे।

Previous article45 दिनों के अंदर कर लें डिजिटल फसल सर्वेक्षण का काम, कार्यक्रम में बोले डीएओ
Next articleमोतिहारी एसपी ने बदमाशों, भू-माफियाओं व ड्रग्स तस्करों की सूची बनाने का दिया निर्देश, नए कानून के तहत संपत्ति होगी जब्त