मोतिहारी। अशोक वर्मा
147 सप्ताह पूर्व नगर के चंद अति संवेदनशील लोगों ने मिलकर मुफ्त भोजन वितरण आरंभ किया। अति महत्वपूर्ण तह मानवीय सेवा कार्य निर्वाध गति से लगातार चलता रहा, यहां तक कि बहुत लोगों ने अपने माता पिता की स्मृति, शादी की सालगिरह या बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर इस आयोजन में बढ़-चढकर अपना सहयोग देने लगे और जरूरतमंदों का कल्याण होने लगा। इतना ही नहीं छठ के समय बाहर से आये जो मजदूर त्यौहार मना कर लौटते हैं उन लोगों के लिए भी स्टेशन पर इस आयोजन के द्वारा काफी राहत पहुंचा गया । महंगाई के दौर में जहां कहीं भी भोजन के लिए सौ रूपये लग जाते है ,वहां इस संस्था द्वारा मुफ्त भोजन करान एक ऐतिहासिक सेवा कार्य है। जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं है मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है उक्त बातें मारवाड़ी महिला समिति की मंजू जालान ने देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को आयोजित 147 वे आयोजन का शुभारंभ करते हुए कहा!147 वा आयोजन मारवाड़ी महिला समिति मोतिहारी शाखा के द्वारा किया गया। वही कंचन राजगढ़िया ने संस्था द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्यों की सराहना की और सभी सेवकों को शुभकामनाएं दी! वही सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आजीवन सहयोगी विनोद जालान ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई के तृतीय वर्षगांठ पर मकर संक्रांति विशेष उत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज 400 से अधिक जरूरतमंदों के बीच मारवाड़ी महिला समिति द्वारा निशुल्क भोजन वितरण किया गया!सेवा कार्य में रेणू लोहिया, पुष्पा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, मनीषा खेतान ,अंजू अग्रवाल ,अंशु लोहिया, लक्ष्मी अग्रवाल ,ललिता राजगड़िया, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राम भजन, राजेंद्र जालान, विक्की कुमार ,रविंद्र कुमार आदि लोग लगे रहे!