Home न्यूज मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकांे को...

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकांे को मिली राशि की चेक

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ राजेन्द्र भवन में जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना अन्तर्गत लाभुकांे को राशि एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लाल बाबु गुप्ता, उप महापौर, मोतिहारी नगर निगम के अतिरिक्त उद्योग विभाग के पदाधिकारी यथा आशुतोष कुमार झा, राजन किशोर, पंचम कुमार सिन्हा, अरमान अली, उमाशंकर कुमार उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत 2022-23 के कुल-6 लाभुकों को द्वितीय किस्त का कुल-24 लाख रूपये, वर्ष 2023-2024 के कुल-48 लाभुकों को द्वितीय/तृतीय का कुल-145 लाख रूपये एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के कुल-60 लाभकों को कुल-60 लाख रूपये का चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 07 लाभुकों यथा श्रीमती किरण कुमारी, अखलाक अहमद, संजीव कुमार, मंटुन गिरी, धनधारी पंडित, नवीन कुमार, विपुल कुमारी को परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि योजनान्तर्गत, जो राशि प्रदान की जा रही है, उससे सभी उद्यमी अच्छे से रोजगार को बढायें एवं अधिक-से अधिक रोजगार सृजित करें। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के द्वारा कहा गया की सभी लाभुक अच्छे से उद्यम को संचालित करें एवं आगे बढंे। उद्यमीयों को आगे बढ़ने में उद्योग विभाग एवं जिला उद्योग केन्द्र के सभी पदाधिकारियों के द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। इसका अधिक से अधिक लाभ सभी उद्यमी उठायें और जिले तथा राज्य के औधोगिकरण में सहयोग करें।

Previous articleविशेष समकालीन व वाहन जांच अभियान में 276 गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त
Next articleएनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ मूल्यांकन