Home न्यूज विशेष समकालीन व वाहन जांच अभियान में 276 गिरफ्तार, चोरी की बाइक...

विशेष समकालीन व वाहन जांच अभियान में 276 गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिले में अपराध नियंत्रण, शराब तस्करों पर नकेल व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 24 घंटे के विशेष समकालिन अभियान में पुलिस ने 276 लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर कर दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि 350 जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 5817 वाहनों की जांच की गयी.

इस दौरान चोरी की तीन बाइक बरामद हुआ. वहीं 242 ट्रिपल राइडिंग वाले वाहनों पर कार्रवाई की गयी. बिना नम्बर प्लेट के 113 वाहन जब्त हुए है, जबकि 1003 वाहनों से 11 लाख 73 हजार पांच सौ रूपये जुर्माना वसूल किया गया है. वहीं इसके अलावा 749 लीटर देसी, 108 लीटर विदेशी शराब के अलावा नौ बाइक, 278 ग्राम ब्राउन सुगर, एक किलो चरस, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस भी बरामद किये गये है.

 

Previous articleपांच थानों में अपर थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त, मिली यह जिम्मेदारी
Next articleमुख्यमंत्री उद्यमी योजना व बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकांे को मिली राशि की चेक