Home न्यूज पांच थानों में अपर थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त, मिली यह जिम्मेदारी

पांच थानों में अपर थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त, मिली यह जिम्मेदारी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के पांच थानों में अपर थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति हुई है. नगर थाना में दारोगा प्रवीण कुमार पाण्डेय, तुरकौलिया में मदन कुमार, बंजरिया में त्रिभुवन कुमार, केसरिया में अभिषेक कुमार उपाध्याय व हरसिद्धि में मनीष राज को अपर थानाध्यक्ष बनाया गया है.

सभी दारोगा पूर्व से ही उक्त थाने में पदस्थापित थे. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष बनाते हुए सभी को कार्य की जिम्मेवारी दी गयी है. थानाध्यक्ष के कार्याे में सहयोग करने के साथ उन्हें अनुसंधान भी करना है. मुआवजा कि लिए लम्बित प्रस्ताव, आइआरएडी और ईडीएआर की प्रविष्टि, सड़क दुर्घटना से संबंधित कांडों का अनुसंधान के साथ थाना में नामित ट्रैफिक नोडल पदाधिकारी के कार्याे का भी निर्वहन करना है.

Previous articleमोतिहारी पुलिस की बड़ी सफलता, सात करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
Next articleविशेष समकालीन व वाहन जांच अभियान में 276 गिरफ्तार, चोरी की बाइक जब्त