Home न्यूज 260 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस...

260 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस ने 260 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोटवा थाना क्षेत्रान्तर्गत जागीर कररिया गाँव में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखे हैं, जो किसी अन्य जगह सप्लाई करने वाले है। सूचना प्राप्त होते ही डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में शराब कारोबारी के विरूद्ध कोटवा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर थानाक्षेत्र के जागीर कररिया गाँव से 30 कार्टून 1440 बोतल प्रत्येक 180 एम०एल० का कुल 260 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को इसके घर से गिरफ्तार किया गया है। दीपड धांगड़ टोली गाँव से 90 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। इस संदर्भ में कोटवा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान दीपक यादव, सा०-जागीर कररिया के रूप में की गयी है. पुलिस की छापामारी दल में जितेश पाण्डेय, डीएसपी सदर-2,मुनीर आलम, अंचल पुलिस निरीक्षक, केसरिया अंचल,राजरूप राय, थानाध्यक्ष, कोटवा थाना,कालीचरण पासवान, लक्ष्मण कुमार, डायल-112, रूबास कुमार यादव के आलावा सशस्त्र बल, कोटवा थाना शामिल रहे।

Previous articleरिपुराज राइस मिल के करीबियों के खाता में जमा होते थे पैसे, चौथे दिन भी जमी है आयकर विभाग की टीम
Next articleमोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई कई गाड़ियां, फिर हुआ ये